photography tutorials in hindi hindi me step by step
photography tutorials in hindi
What is Photography?
फोटोग्राफी क्या होती है
फोटोग्राफी word 2
शब्दों फोटो और ग्राफी
से मिलकर बना है जिसमे
फोटो एक ग्रीक शब्द है जिसका मतलब फोटो = लाइट से है और ग्राफी= ड्राइंग से है
सरल शब्दों में समजे तो
हम इसे कह सकते है लाइट से कोई चित्र
बनाना Photography फोटोग्राफी कहलाता है या किसी
भी मटेरियल को लाइट की मदद से रिकॉर्ड करना ही photography है
फोटोग्राफी एक ऐसी कला
है जिसमें तस्वीरों के जरिये
जस्बात बया किये जाते है इसके लिए पैशन के साथ
साथ बारीक़ पारखी नजरो से इस दुनिया को देखने की दृष्टि होना बहुत जरुरी
है फोटोग्राफी एक ऐसी फील्ड है
जिसमे पैसे के साथ साथ गलेमर और शोहरत भी है
फोटोग्राफी ने अपने अब
तक के इस लम्बे सफ़र में कई तकनीकी बदलाव देखे है पर फिर भी आज
भी फोटो खिचवाने वाले और फोटोग्राफी करने वाले दोनों का महत्व बरक़रार है और इसमें कोई
बदलाव नहीं हुआ
फोटोग्राफी में समय के
साथ साथ नए नए क्षेत्र जुड़ते चले जा रहे है
इनमे फैशन फोटोग्राफी, ट्रेवल फोटोग्राफी, फ़ूड फोटोग्राफी, इवेंट
फोटोग्राफी, वाइल्ड फोटोग्राफी, न्यूज़ फोटोग्राफी, वेहिकल फोटोग्राफी इनमे ख़ास है
एक प्रोफेशनल
फोटोग्राफर हो या शोकिया फोटोग्राफर दोनों के लिए कैमरे की समझ अच्छी होना बहुत
जरुरी है और अपने पसंदीदा क्षेत्र में फोटोग्राफी के रूप में कैरियर
बनाया जा सकता है
फोटोग्राफी कितनी तरह या टाइप्स की होती है photography types in hindi
1.वेडिंग फोटोग्राफर – हम
सभी शादी समारोह जैसे निजी आयोजन को हमेशा
हमेशा के लिए संजो कर रखना पसंद करते है जो की
एक अच्छे वेडिंग फोटोग्राफर की
डिमांड हमेशा मार्केट में बनी रहती
है
2.वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर- ये फोटोग्राफर वन्य जीवो और पशु –
पक्षीयो की तस्वीरे खीचते है जो की देश
–विदेश की पत्रिकाओ में मोटी
कमाई का जरिया बन सकता है
3.फैशन फोटोग्राफर – ये
एक गलेमर की दुनिया से जुडी हुयी फील्ड है
इसमें desiner और models की फोटो ली जाती है साथ ही उनके पोर्टफोलियो ही तैयार किये जाते है
4. indusrial फोटोग्राफर – इसमें कंपनियों के लिए उनके प्रोडक्ट और मशीनों की फोटो ली जाती है
5.प्रेस फोटोग्राफर-
न्यूज़ पेपर और पत्रिकाओ की फोटो खीचने का काम इसी फील्ड में होता है
6.फ़ॉरसिक फोटोग्राफर-
किसी भी क्राइम सीन की फोटो खीचना हमेशा
से एक जिम्मेदारी भरा काम होता जिसमे फोटो
से ही जाच को आगे बढाया जाता है
7.फिल्म फोटोग्राफर- ये
किसी फिल्म की मेकिंग से लेकर फिल्म से
जुड़े खास सीन को कैद करने का काम होता है
Photography फोटोग्राफी
क्यू सीखे ?
Photography फोटोग्राफी
क्यू सीखे दरअसल आप ये पढ़ रहे है इसका
मतलब आप फोटोग्राफी या तो अपनी
हॉबी के लिए सीखना चाहते
है या आप किसी फोटोग्राफ़र और किसी movie जैसे 3 इडियट, wakup sid, ये जवानी है दीवानी जैसी
फिल्मो से भी इंस्पायर्ड होकर Photography फोटोग्राफी में अपने कदम बढ़ाने
की सोच
रहे है
ये तो हुयी अपनी हॉबी के
लिए अपने और अपने पसंदीदा और पारिवारिक लोगो को अपने कैमरे में कैद करने के लिए भी Photography फोटोग्राफी सीखी जा सकती है
इसके साथ ही हम अपने
कैरियर के लिए भी डिजिटल Photography फोटोग्राफी सिख कर अच्छा खासा
पैसा कमा सकते है जो की Photography फोटोग्राफी सिखने की आज के समय में असल वजह भी है
आज हम जहा भी देख ले सब तरफ़ फोटोग्राफी ही दिखेगी
किसी newspaper
को ले या किसी मैगजिन को उठा के
देख ले टीवी और सडको पर लगने वाले बड़े बड़े
बैनर्स सब कुछ फोटोग्राफी का ही कमाल है
डिजिटल DSLR क्यू ले ?
DSLR कैमरे की मदद से
अलग अलग persfective से पिक्चर लिए जा
सकते है जो की आसानी से शानदार ज़ूम out,
ज़ूम in से किया जा सकता है जो की smartphone
से ली जाने वाली फोटो से संभव नहीं है
DSLR कैमरे में मोजूद
लेंस smartphone के ल्लेंस से ज्यादा अच्छा होता है DSLR कैमरे में मोजूद
पिक्चर का a4 , a3 size और canvas size में print निकाल सकते है जो की smartphone से ली गई फोटो से अच्छी क्वालिटी
में होती है
DSLR कैमरे से हम low
light में भी बिना नॉइज़ के
अच्छी पिक्चर निकल सकते है जो की DSLR कैमरे
का एक best function है
ये सभी वजहे हमे बताती
है की हमारे लिए photography में DSLR कैमरे
ही जरुरी है
किसी भी DSLR कैमरे में 2 main पार्ट होते है
1.DSLR कैमरे
का lens
2.दूसरा कैमरे की body
lens में एक opening होती है जिसे अपर्चर (Aperture) कहते है और इसी से light अन्दर आती है और इसी की मदद से हम
कैमरे में लाइट को एडजस्ट करते है
अपर्चर (Aperture) सबसे अहम् होता है किसी भी
ऑब्जेक्ट की फोटो लेने में अगर किसी
पिक्चर में light ज्यादा है तो ये पिक्चर over
exposue है और जिन low
–under expouse
पिक्चर में
low लाइट होता है वो under expouse कहलाती है
लाइट का बलेंस में होना ही
किसी पिक्चर को परफेक्ट बनाता
है
DSLR कैमरे की body में एक परदे जैसा हिस्सा होता है
जो की शटर कहलाता है
DSLR कैमरे को पकड़ने का सही तरीका
किसी भी नए
फोटोग्राफ़र के लिए सबसे जरुरी चीज होती है
DSLR
कैमरे को पकड़ने का सही तरीका आना
एक हाथ में grip फसा ले और दुसरे हाथ को कैमरे के निचे इस तरह पकडे जिससे की कैमरे
को support मिले साथ ही कैमरे की lans को सेट और मूव कर सके
आसानी से’
फोटोग्राफी में चार सबसे
अहम् चीजे हमे सिखनी होती है अगर हम इन्हें समज गए तो समजो आप फोटोग्राफी सिख
गए और हां ये समजना आसन है
बस आप यहाँ बताये गये
पॉइंट्स में ध्यान दे तो फोटोग्राफी कुछ
ही दिनों में आपके नाम के साथ जुड़ जाये गी
फोटोग्राफी करना एक तरह से किसी गहरे समुद में उतर कर
मोती तलाशना की तरह का काम है जिसमे डिजिटल फोटोग्राफी ने ये काम आसान जरुर कर
दिया है परन्तु निरंतर प्रैक्टिस ही इस कला में आपको माहिर बना सकती है
चलिए तो देखते है क्या
क्या चार स्तम्भ है फोटोग्राफी सिखने के लिए सबसे जरुरी
चार चीज़ों का
ध्यान रखना ज़रूरी है।
1.
अपर्चर (Aperture)
2.
शटर स्पीड (Shutter Speed)
3.
आइ.एस.ओ. (ISO)
4.
व्हाइट बैलेंस (White Balance)
इन्हें हम विस्तार से आगे के आर्टिकल में पढ़ेगे इसके साथ ही हम ये भी पढेगे
wildlife photography कैसे सीखे ?
wedding photography कैसे बने ?
smartphone photography कैसे करे?
कोन सा DSLR कैमरा
हमenterylevel पर ख़रीदे ?
फोटो को बेच कर पैसे कैसे कमाए ?
फोटो में edit कर कैसे किसी को birthday पर wish करे?
COMMENTS