किसी भी कैमरा में शटर सबसे जरुरी हिस्सा होता है जो की यह तय करता है की कितने समय तक लाइट इमेज सेंसर पर पड़े जिसको की शटर रिलीज़ बटन से कण्ट्रोल किया जाता है। शटर के खुलने और बंद होने के समय को शटर स्पीड की सेटिंग की मदद से सेट किया जाता है।
नमस्कार दोस्तों आज हम बात करेगे फोटोग्राफी में
शटर स्पीड क्या होता है
और क्यों जरुरी है हमे
ये समझना
फोटोग्राफी समझने के लिए जो इसके 4 सबसे जरुरी piller है उन्हें समझना
होगा इसी कड़ी में अब हम आगे बढ़ते हुए जो हमे अब समझना है उसके लिए ये जरुरी है की आपने पिछले 2 आर्टिकल पढ़े हो अगर पिछले पोस्ट नहीं पढ़े तो सबसे पहले उन्हें यहाँ इस
link से पढ़े
शटर
स्पीड को समझने से पहले आइए हम समझ लेते है कैमरे
में शटर क्या होता है
कैमरे में शटर (Shutter) क्या होता है
किसी भी कैमरा में शटर
सबसे जरुरी हिस्सा होता है जो की यह तय करता है की कितने समय तक लाइट इमेज सेंसर पर पड़े जिसको की शटर
रिलीज़ बटन से कण्ट्रोल किया
जाता है। शटर के खुलने और बंद होने के समय
को शटर स्पीड की सेटिंग की मदद से सेट किया जाता है।
डीएसएलआर में शटर रिलीज़ बटन (Shutter Release Button) का क्या
use होता है
किसी भी तस्वीर को कैद करने
के लिए हम शटर रिलीज़ बटन को दबाते हैं।
शटर रिलीज़ बटन को हमे पहले हल्का सा आधा दबाते हैं इससे होता है
की लेंस
ऑब्जेक्ट को फोकस कर लेगा और साथ ही एक्सपोज़र भी तय
कर लेगा। जैसे ही ये फिक्स होता है
उसके बाद आप इस button फुल प्रेस करें ते है तो फोटो खीच जाएगी।
ये तो बात हुयी कैमरे के शटर और शटर
रिलीज़ बटन की हम बात कर लेते है शटर
स्पीड (Shutter
speed) की
शटर (Shutter) और शटर रिलीज़ बटन (Shutter Release
Button) के समझने के बाद
शटर स्पीड को समझना बहुत ही आसान है
शटर स्पीड का सीधा सा मतलब है लाइट के सेंसर पर पड़ने वाला समय या जिस
समय के लिए शटर खुलता और बंद होता है वो ही शटर स्पीड है
जैसे अगर हमे किसी तेजी
से बहते हुए झरने की एक ऐसी पिक्चर लेना है जिसमे की एक एक बूंद दिखाई पड़े या किसी
नल से निकलने वाले पानी की बूंदों को कैप्चर करना हो तो उसके लिए हमे high शटर स्पीड में इस पिक्चर
को लेना होगा
ठीक वैसे ही अगर हमे
किसी नदी के बहते हुए ऐसी पिक्चर लेना है
की पानी दूध की तरह दिखे जिसे की
milky effect कहते है तो हम उसे low
शटर स्पीड में लेना होगा
शटर
स्पीड 2 चीजो को नियंत्रित करता है
- · सब्जेक्ट की movment
- · लाइट को कंट्रोल करना
1/125
रुके हुए स्टील ऑब्जेक्ट के लिए बेस्ट है यहाँ 1/125 का मतलब सेकंड के 125 हिस्से
में ली गई फोटोसे है
1/2000 तेजी से मूव करती हुयी किसी ऑब्जेक्ट या किसी खिलाडी की
फोटो लेने के लिए ये शटर
स्पीड बेहतर होगी
तेज
रोशनी में शटर स्पीड ज्यादा रखनी है मलतब की शटर के खुलने और बंद होने का समय ज्यादा रखना जिससे की कैमरे के सेंसर पर लाइट कम जाये और एक बढ़िया पिक्चर हम ले पाए
अगर आपको शटर स्पीड को समझने में कुछ कंफ़्युजन अगर हो रहा है तो इसे ऐसे
याद रख्रे जब शटर स्पीड का नम्बर कम होगा, तो शटर स्पीड कम हो जाएगा। और जब शटर स्पीड कम होगा शटर ज्यादा समय के लिए खुलेगा तो ज़ाहिर है कि लाइट की ज्यादा मात्रा एंटर
होगी ( 1/125 में 125 शटर नंबर है)
उम्मीद
करते है दोस्तों आपको ये लेख पसंद आया होगा
शटर
स्पीड से जुड़े किसी भी सवाल के लिए आप
यहाँ कमेंट कर पूछ सकते है
धन्यवाद !!
COMMENTS